जोया नगर पंचायत बोर्ड की मासिक बैठक पुलिस सुरक्षा में संपन्न
चौराहे के सौंदर्यकरण एवं पौधारोपण के प्रस्ताव पारित।
जोया नगर पंचायत के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि कुछ सभासदों के अनुरोध पर पुलिस की मौजूदगी में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक प्रारंभ होने से पूर्व अध्यक्ष श्री जुबेर अहमद ने महिला सभासदों के साथ आए उनके पतियों को बैठक से बाहर जाने का अनुरोध करते हुए केवल निर्वाचित सभासदों को ही कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति दी।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, अमरोहा। जोया नगर पंचायत बोर्ड की मासिक बैठक अध्यक्ष श्री जुबेर अहमद की अध्यक्षता में नगर पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
उल्लेखनीय है कि बोर्ड की बैठक पहले 13 अक्टूबर को बुलाई गई थी, जिसमें आठ सभासद उपस्थित नहीं हुए थे, जिस कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद 17 अक्टूबर को बैठक पुनः निर्धारित की गई, लेकिन उस दिन भी सात सभासद अनुपस्थित रहे। तत्पश्चात अध्यक्ष द्वारा अंतिम रूप से बैठक की तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गई, जिसकी सूचना सभासदों को पंजीकृत डाक से भेजी गई थी।
निर्धारित तिथि से पूर्व आठ सभासदों ने शांति भंग की आशंका व दबंगई का हवाला देते हुए एसडीएम अमरोहा से पुलिस बल की मांग की थी। उनके अनुरोध पर कोतवाली डिडौली प्रभारी निरीक्षक द्वारा पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस की मौजूदगी में बैठक सुचारु एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। बैठक में जोया-अमरोहा चौराहे के सौंदर्यकरण का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके अंतर्गत एलईडी लाइटिंग लगाकर इसे जनपद के आकर्षक प्रवेश द्वार के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा अमरोहा रोड स्थित कब्रिस्तान के आगे जीवीपी पॉइंट समाप्त कर वहां पौधारोपण किए जाने का भी निर्णय लिया गया।
जोया नगर पंचायत के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि कुछ सभासदों के अनुरोध पर पुलिस की मौजूदगी में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक प्रारंभ होने से पूर्व अध्यक्ष श्री जुबेर अहमद ने महिला सभासदों के साथ आए उनके पतियों को बैठक से बाहर जाने का अनुरोध करते हुए केवल निर्वाचित सभासदों को ही कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति दी।
इस अवसर पर सभासद वीरवती सैनी, मंगेश देवी, मुगीस अहमद, अताउररहमान, मोहम्मद दानिश, रफीक अहमद, इरशाद परवीन, अशरफी बेगम, जायदा खातून, मोहम्मद वाजिद भूरा, मोहम्मद नसीम तथा प्रतिनिधि विनीत गुप्ता, जीशान अली के साथ अधिशासी अधिकारी विपिन कुमार सिंह सेंगर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वच्छ भारत मिशन) नदीम अख्तर एवं कार्यालय अधीक्षक विजय प्रसाद शर्मा मौजूद रहे।

