बाल एवं किशोर सप्ताह – 7 से 14 नवम्बर 2025

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

बाल एवं किशोर स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स, कानपुर शाखा द्वारा 7 नवम्बर से 14 नवम्बर 2025 तक किया जा रहा है।

नेशनल एक्सप्रेस, कानपुर (उत्कर्ष सिंह)। बाल एवं किशोर स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स, कानपुर शाखा द्वारा 7 नवम्बर से 14 नवम्बर 2025 तक किया जा रहा है। इस वर्ष का विषय है “मजबूत नींव, बेहतर भविष्य”, जिसका उद्देश्य है बच्चों और किशोरों के शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य को सशक्त बनाना ताकि वे आत्मविश्वास के साथ एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।

सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन के अंतर्गत शहर के विभिन्न विद्यालयों में “स्ट्रैस बूस्टर” विषय पर कार्यशालाएँ आयोजित की जा रही हैं। इन कार्यशालाओं में विशेषज्ञ डॉक्टर, मनोवैज्ञानिक एवं शिक्षाविद बच्चों से संवाद कर उन्हें तनाव प्रबंधन, आत्म-सशक्तिकरण और सकारात्मक सोच विकसित करने के व्यावहारिक उपाय बताएंगे।

इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स, कानपुर शाखा की अध्यक्ष डॉ. रोली श्रीवास्तव ने बताया कि किशोरावस्था जीवन का वह दौर है जब शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन अत्यधिक होते हैं। ऐसे में सही मार्गदर्शन और भावनात्मक सहयोग से बच्चे अपने व्यक्तित्व का सशक्त विकास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के आयोजन का उद्देश्य है बच्चों को यह सिखाना कि “तनाव से डरना नहीं, उसे समझकर जीतना सीखें।”

सचिव डॉ. अमितेश यादव ने बताया कि विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से बच्चों में आत्मविश्वास और सामाजिक संवेदनशीलता दोनों का विकास होगा।

Read More प्राथमिक शिक्षक संघ ने BLO सर्वेश को दी नम आँखों से विनम्र श्रदांजलि

वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील तनेजा ने कहा कि किशोरों का मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण है। जब तक हम बच्चों को सुनेंगे नहीं, तब तक उनके मन की उलझनों को समझना कठिन रहेगा। ऐसे आयोजन इस दिशा में एक सशक्त पहल हैं।

Read More 53वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में प्रतिभागियों ने प्रस्तुत किए माॅडल

डॉ. शैलेन्द्र गौतम, विभागाध्यक्ष (बाल रोग विभाग), जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज, कानपुर, ने कहा कि चिकित्सा समुदाय को किशोरों के स्वास्थ्य की देखभाल में अधिक संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों को शिक्षित करते हैं बल्कि समाज को भी जागरूक बनाते हैं।

Read More मतदाता सूची अद्यतन में उत्कृष्ट योगदान के लिए तीन बीएलओ सम्मानित

इस अवसर पर डॉ. राज तिलक, डॉ. शीला चित्रांशी, डॉ. रश्मि कपूर, डॉ. के.के. डोकानिया एवं डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने भी अपने विचार साझा करते हुए बाल एवं किशोर स्वास्थ्य को समाज की प्राथमिकता बनाए जाने पर बल दिया।

इस श्रृंखला का समापन 16 नवम्बर 2025 को गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, कानपुर के सभागार में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बाल एवं किशोर स्वास्थ्य सम्मेलन के साथ होगा। इस सम्मेलन में देशभर से बाल रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, शिक्षाविद एवं समाजसेवी भाग लेंगे और किशोर स्वास्थ्य से संबंधित समसामयिक विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे।

इसके पश्चात 27 नवम्बर 2025 को डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप ऑडिटोरियम, अवधपुरी, कानपुर में एक भव्य “टीनएज कार्निवल” का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम वीरेन्द्र स्वरुप एजुकेशन सेन्टर तथा गोपी नाथ सिंह भारत भक्त मेमोरियल चैरिटेबल सोसाइटी कानपुर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर इंटर-स्कूल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी जिनमें

  नुक्कड़ नाटक,

  पोस्टर प्रतियोगिता,

 • कविता लेखन,

 • स्लोगन लेखन, एवं

 • रील मेकिंग प्रतियोगिता

शामिल होंगी। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य किशोरों में रचनात्मकता, टीम भावना और सामाजिक जागरूकता को प्रोत्साहित करना है।

संबंधित समाचार