सड़क दुर्घटनाओं के समय त्वरित सहायता कर मानव जीवन की रक्षा करें : डाॅ. पार्वती 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय भोजपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय भोजपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के समय त्वरित सहायता प्रदान कर मानव जीवन की रक्षा करना तथा सड़क सुरक्षा के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना रहा। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र–छात्राओं को बेसिक ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट (Basic Trauma Life Support) एवं फर्स्ट रिस्पॉन्डर का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

IMG-20260106-WA0008

प्रशिक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर से आई चिकित्सक डॉ. पार्वती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार ने की। डॉ. पार्वती जी ने अपने उद्बोधन में सड़क दुर्घटना के बाद स्वर्णिम समय (Golden Hour) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सही समय पर दी गई प्राथमिक चिकित्सा से किस प्रकार किसी घायल व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है।

उन्होंने रक्तस्राव रोकने, घायल को सुरक्षित स्थिति में रखने, श्वसन बनाए रखने तथा एंबुलेंस बुलाने जैसी आवश्यक सावधानियों की जानकारी देते हुए व्यावहारिक उदाहरण भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि एक सामाजिक दायित्व है। उन्होंने विशेष रूप से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की।

Read More बल्लारी झड़प: जनार्दन रेड्डी ने ‘जेड’ श्रेणी सुरक्षा मांगी, ‘सुनियोजित हत्या के प्रयास’ का आरोप

साथ ही उन्होंने युवाओं से यातायात नियमों का स्वयं पालन करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) प्रभारी डॉ. अमित कुमार के नेतृत्व में छात्र–छात्राओं ने भोजपुर क्षेत्र की मलिन बस्तियों एवं अभिग्रहित गांवों में जाकर आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों, दुर्घटना से बचाव के उपायों तथा आपात स्थिति में की जाने वाली प्राथमिक सहायता के विषय में जागरूक किया।

Read More राष्ट्रमंडल देशों के पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का उद्घाटन कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

कार्यक्रम के समापन अवसर पर सड़क सुरक्षा प्रभारी डॉ. मनोज कुमार पारस ने उपस्थित सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र–छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई, जिसमें सभी ने यातायात नियमों का पालन करने, दूसरों को जागरूक करने एवं सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय पहल सिद्ध हुआ।

Read More राजनाथ सिंह ने आईसीजी के प्रदूषण नियंत्रण पोत ‘समुद्र प्रताप’ को सेवा में शामिल किया

संबंधित समाचार