अखिलेश यादव ने मृतक बीएलओ सर्वेश सिंह जाटव के परिजनों को सौंपा दो लाख रुपये का चेक, बेटियों को भी दी आर्थिक सहायता

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को मुरादाबाद स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में एसआईआर के दौरान दिवंगत हुए बीएलओ सर्वेश सिंह जाटव के परिजनों से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को मुरादाबाद स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में एसआईआर के दौरान दिवंगत हुए बीएलओ सर्वेश सिंह जाटव के परिजनों से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होंने पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा।

IMG-20260110-WA0014

अखिलेश यादव ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए मृतक की बेटियों को 11-11 हजार रुपये नगद सहायता राशि भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हर दुख-सुख में आम जनता के साथ खड़ी है और इस कठिन समय में दिवंगत बीएलओ के परिवार को अकेला नहीं छोड़ेगी।

इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक कमाल अख्तर तथा समाजवादी पार्टी मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव भी उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने दिवंगत सर्वेश सिंह जाटव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को हर संभव सहयोग और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

Read More भाकियू महाशक्ति पंचायत में आलू का समर्थन मूल्य 2500 रुपये कुंतल की मांग

संबंधित समाचार