खेल मैदान में मेला लगाने का विरोध

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

टूंडला के बीरी सिंह डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में 15 जनवरी से प्रस्तावित मेले के खिलाफ रणभेरी संस्था ने आपत्ति जताई।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। टूंडला के बीरी सिंह डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में 15 जनवरी से प्रस्तावित मेले के खिलाफ रणभेरी संस्था ने आपत्ति जताई। संस्था का कहना है कि इससे पढ़ाई और खेल गतिविधियां प्रभावित होंगी।टूंडला के ठाकुर बीरी सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान में 15 जनवरी से मेला लगाए जाने के प्रस्ताव का रणभेरी संस्था ने विरोध किया है।

संस्था के संयोजक रंजीत गुप्ता ने प्राचार्य डॉ. नीरज कुमारी से वार्ता कर कहा कि कॉलेज में कक्षाएं चल रही हैं और इंटर कॉलेज में प्रयोगात्मक परीक्षाएं हो रही हैं, ऐसे में मेला लगने से छात्रों की पढ़ाई बाधित होगी। उन्होंने बताया कि बीते कई वर्षों से खेल मैदान को बार-बार मेला ग्राउंड बना दिया जाता है, जिससे खेल, व्यायाम और स्थानीय बच्चों की गतिविधियां प्रभावित होती हैं।

मैदान में गड्ढे और मलबा फैलने से यह खेलने लायक भी नहीं रहा।प्राचार्य डॉ. नीरज कुमारी ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय से आख्या मांगी गई थी, जिस पर सहमति लिखकर भेजी गई है, कॉलेज स्तर से कोई अंतिम अनुमति नहीं दी गई है। रणभेरी संस्था और अन्य संगठनों ने मैदान को दोबारा खेलने योग्य बनाने का प्रस्ताव दिया है।

जिसे जिलाधिकारी के समक्ष रखा जाएगा। इस मौके पर रिंकू चौधरी, चरन यादव, हरेंद्र शर्मा, राजीव गौतम, रामपाल चौधरी, संजय पचौरी, हितेंद्र यादव, गिरधारी लाल एवं कॉलेज प्रशासन मौजूद रहा ।

Read More मुरादाबाद: अखिल भारतीय अम्बेडकर संघ की नव निर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह डॉ. अम्बेडकर पार्क, सिविल लाइन्स

संबंधित समाचार