नगला बीच में नहर की पटरी से अतिक्रमण हटाया

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

तहसील के नगला बीच क्षेत्र में नहर की पटरी पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवा दिया।

नेशनल एक्सप्रेस, टूण्डला। तहसील के नगला बीच क्षेत्र में नहर की पटरी पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवा दिया। किसान यूनियन अराजनैतिक की शिकायत पर एसडीएम अंकित वर्मा के निर्देश पर टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। दुकानदारों और स्थानीय लोगों द्वारा किए गए अस्थायी कब्जे हटाए गए।

जिससे आवागमन और सिंचाई व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आगे भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार ब्रजराज सिंह मौके पर मौजूद रहे।

संबंधित समाचार