निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे मिला व्यक्ति शव, इलाके में मची सनसनी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मुरादाबाद जनपद के मुंढापांडे थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली लखनऊ हाईवे पर गत्ता फैक्ट्री के पास बन रहे रिंग रोड बाईपास ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति का शव मिलने से यात्रियों और क्षेत्रवासियों में खलबली मच गई।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। मुरादाबाद जनपद के मुंढापांडे थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली लखनऊ हाईवे पर गत्ता फैक्ट्री के पास बन रहे रिंग रोड बाईपास ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति का शव मिलने से यात्रियों और क्षेत्रवासियों में खलबली मच गई। शव को देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

IMG-20260111-WA0002

घटना की सूचना तुरंत मुंढापांडे थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त सुमित उर्फ भूरा के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया शव कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है।

सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

Read More चलती ट्रेन में नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार