रंजिश की आग, आधी रात को बुलेट मोटरसाइकिल बनी निशाना पुलिस जांच में जुटी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मोहल्ले के निवासी जुनैद पुत्र शराफत ने थाना प्रभारी भोजपुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती रात करीब 2:00 बजे अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के सामने खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल में आग लगा दी।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। थाना भोजपुर क्षेत्र के मोहल्ला धर्मपुर आंगा में बुधवार की देर रात पुरानी रंजिश का मामला फिर तूल पकड़ गया। मोहल्ले के निवासी जुनैद पुत्र शराफत ने थाना प्रभारी भोजपुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती रात करीब 2:00 बजे अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के सामने खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल में आग लगा दी।

घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बुलेट पूरी तरह जल चुकी थी। बताया जा रहा है कि यह घटना पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दी गई है। सूचना पर पहुंची भोजपुर पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं।

संबंधित समाचार