भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन, कंपोजिट विद्यालय रहा प्रथम
रविवार को भारत विकास परिषद रुहेलखण्ड पश्चिमी प्रांत द्वारा मुरादाबाद शाखा के अतिथिया में प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता कृष्ण बाल विद्या मंदिर मंगूपुरा नया मुरादाबाद में आयोजित की गई
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (हिमांशु)। रविवार को भारत विकास परिषद रुहेलखण्ड पश्चिमी प्रांत द्वारा मुरादाबाद शाखा के अतिथिया में प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता कृष्ण बाल विद्या मंदिर मंगूपुरा नया मुरादाबाद में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में मंडल की विभिन्न शाखाओं से जूनियर वर्ग में 6 टीमों ने और सीनियर वर्ग में 9 टीम ने प्रतिभाग किया तीन-तीन राउंड की इस मौखिक प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय चमरोह रामपुर की टीम ने सर्वाधिक 75 अंक प्राप्त प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार सीनियर वर्ग में सेंट पॉल स्कूल रामपुर ने 80 अंक प्राप्त कर सर्वप्रथम स्थान प्राप्त किया प्रांत की विजेता टीम 7 दिसंबर को क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में मेरठ जाएगी मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अनिल कुमार शुक्ला पूर्व कुलपति जीबी पंत विश्वविद्यालय ने बच्चों को आगे पढ़ाई में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आश्वासन दिया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम पर्यवेक्षक के रूप में अजय कुमार बिश्नोई जी उपस्थित रहे साथ ही क्षेत्रीय संयोजक सेवा निर्मल कुमार मेहता क्षेत्रीय संयोजक पर्यावरण जगन्नाथ चावला साथ ही प्रांत से प्रांतीय उपाध्यक्ष शशि भूषण शास्त्री, प्रांतीय महासचिव नीरज मित्तल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष राहुल जी, प्रांतीय संगठन सचिव लव कुमार आर्य, शाखा अध्यक्ष राजुल अग्रवाल, शाखा सचिव शिखा अग्रवाल, अशोक कुमार, सचिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

