मुरादाबाद : नशे में धुत बस चालक का कहर, मिनी मेट्रो को मारी भीषण टक्कर, कई लोग गंभीर घायल
थाना सिविल लाइन क्षेत्र चौराहे पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। थाना सिविल लाइन क्षेत्र चौराहे पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया मुरादाबाद से नगीना–धामपुर–नजीबाबाद की ओर जा रही एक यात्री बस के चालक ने नशे की हालत में वाहन चलाते हुए एक मिनी मेट्रो को जोरदार टक्कर मार दी हादसे में मिनी मेट्रो सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक बेहद लापरवाही और तेज रफ्तार में बस चला रहा था जैसे ही बस कांठ रोड स्थित पैक चौराहे पर पहुंची चालक ने संतुलन खो दिया और सामने चल रही मिनी मेट्रो में सीधे टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि मिनी मेट्रो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई हादसे के बाद घायलों और मौके पर मौजूद लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।
गुस्साए लोगों ने बस को घेर लिया और उसके अंदर जमकर तोड़फोड़ की कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन प्रभारी मनीष सक्सेना भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला पुलिस ने घायल यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया वहीं बस चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
प्रारंभिक जांच में चालक के नशे में होने की बात सामने आ रही है बताया जा रहा है कि बस चालक का नाम प्रफुल्ल है जो सवारियों को लेकर नगीना, धामपुर और नजीबाबाद की ओर जा रहा था पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाकर थाने में खड़ा करा दिया जिससे यातायात को दोबारा सुचारू किया जा सके घटना के बाद कुछ समय तक इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा फिलहाल पुलिस टीम पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस हादसे ने एक बार फिर नशे में वाहन चलाने की गंभीरता को उजागर कर दिया है स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लापरवाह और नशेड़ी चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

