संभल में मनाया गया पीआरडी का 77 वां स्थापना दिवस
परेड में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टोलियों को पुरस्कृत किया गया पीआरडी जवानों के बीच कबड्डी और रस्सा कसी की प्रतियोगिताएं हुई जिनमें विजेताओं को सम्मानित किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता, संभल। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वाधान में पीआरडी क 77 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मिनी स्टेडियम बहजोई में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी के प्रतिनिधि परियोजना निदेशक श्री ज्ञान सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका बहजोई के चेयर मैन श्री राजेश शंकर राजू जी ने जवानों की परेड की सलामी ली।
परेड का नेतृत्व बी ओ पीआरडी चित्रवीर सिंह ,अनुज कुमार एवं नितिन कुमार ने किया।
मुख्य अतिथि ने परेड के अनुशासन की प्रशंसा करते हुए समस्त बी ओ पी आर डी और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा पी आर डी स्वयंसेवकों के द्वारा सुरक्षा ,शांति व्यवस्था, दैवीय आपदा और चुनाव ड्यूटी में निभाई जा रही भूमिका को सराहा । चेयरमैन बहजोई ने सभी पी आर डी स्वयंसेवकों को हर परिस्थिति में पुलिस के सहयोगी के रूप में कार्य करने के लिए सराहा
प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी विनीत सिद्धू ने बताया कि पीआरडी की स्थापना सन 1948 में हुई थी तब से पीआरडी के जवान पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं।
परेड में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टोलियों को पुरस्कृत किया गया पीआरडी जवानों के बीच कबड्डी और रस्सा कसी की प्रतियोगिताएं हुई जिनमें विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला कीड़ा अधिकारी प्रमिला भारती , बीओ पीआरडी जगजीत सिंह एवं एन सी सी प्रभारी कुमारी ऋतु उपस्थित रहे तथा मंच संचालन डॉक्टर राजीव कुमार वार्ष्णेय के द्वारा किया गया।

