महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व ने सभी को महान संदेश दिया : मंडलायुक्त

मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद। मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और दोनों महापुरुषों के जन्म दिवस के अवसर पर सबको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संयोग से विजयदशमी और 2 अक्टूबर दोनों पर्व एक साथ आए हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तित्व ने सभी को महान संदेश दिया है।
देश को संकट के समय में नई दिशा दी है। दोनों ही महान व्यक्तित्व हैं, जो हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के संदेशों को अपने जीवन में उतारते हुए अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करें।