मुजफ्फरनगर की छात्राओं ने राज्य स्तरीय की प्रतियोगिता में कमाल, गोल्ड मेडल जीतकर बढ़ाया जिले का मान

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मुजफ्फरनगर, जिले के एसएफडीए, वी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर की मेधावी छात्राओं ने खेल प्रतिभा प्रतियोगिता का परचम लहराते हुए एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

नेशनल एक्सप्रेस, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर, जिले के एसएफडीए, वी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर की मेधावी छात्राओं ने खेल प्रतिभा प्रतियोगिता का परचम लहराते हुए एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।स्कूल की इन होनहार छात्राओं ने बबराला में आयोजित एक प्रतिष्ठित राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है, जिससे पूरे जनपद का मान बढ़ गया है।

यह प्रतियोगिता 6 अक्टूबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक तीन दिनों तक चली, जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में एसएफडीएवी स्कूल की टीम ने अपने कौशल, मेहनत और टीम वर्क का शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च स्थान हासिल किया।

इस ऐतिहासिक सफलता में टीम के इंचार्ज शिक्षक उमा रानी और धर्मवीर सिंह का मार्गदर्शन अहम रहा। प्रतियोगिता के दौरान वे छात्राओं के साथ मौजूद रहे और उनका हौसला बढ़ाते रहे। उन्होंने बताया कि छात्राओं ने इस स्पर्धा के लिए कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी की थी और उनकी यह सफलता पूरे स्कूल परिवार के लिए गर्व का विषय है।

स्कूल के प्रधानाचार्य पूनम पवार,ने इस उपलब्धि पर छात्राओं और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत न केवल छात्राओं की प्रतिभा, बल्कि उनकी सहनशक्ति और प्रतिस्पर्धा की भावना को दर्शाती है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी स्कूल के विद्यार्थी इसी तरह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहेंगे।

Read More सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा केंद्र की राष्ट्रीय स्तर पर शासी परिषद के सदस्य नामित

संबंधित समाचार