चुनाव और पर्व से पहले नवगछिया पुलिस का बड़ा एक्शन: 50 लाख की ब्राउन शुगर जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और दुर्गा पूजा पर्व के मद्देनज़र,नवगछिया पुलिस इन दिनों पूरी तरह से अलर्ट मोड में है और अवैध मादक पदार्थ तथा हथियार विरोधी अभियान को तेज़ी से चला रही है।

पटना (बिहार)। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और दुर्गा पूजा पर्व के मद्देनज़र,नवगछिया पुलिस इन दिनों पूरी तरह से अलर्ट मोड में है और अवैध मादक पदार्थ तथा हथियार विरोधी अभियान को तेज़ी से चला रही है। पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत,पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। जीरोमाईल स्थित विक्रमशीला पहुंच पथ पर की गई छापेमारी में,पुलिस ने 318.81 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। जब्त किए गए इस मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत लगभग 40 से 50 लाख रुपये आंकी गई है।नवगछिया थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जीरोमाईल के पास ब्राउन शुगर की एक बड़ी खेप डिलीवर होने वाली है।

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।टीम ने बंजारा होटल के सामने छापेमारी की और मौके पर मौजूद दो संदिग्धों को पकड़कर उनकी तलाशी ली।तलाशी के दौरान, आलम शेख(पिता- इसराईल,निवासी मजमपुर, थाना कलिया चौक,जिला मालदा,पश्चिम बंगाल)के बैग से तीन माजा टेट्रा पैक में भरी हुई ब्राउन शुगर बरामद हुई।

पुलिस ने उसके साथ मौजूद प्रिंस कुमार (पिता-नित्यानंद साह, निवासी साहु टोला भवानीपुर,थाना रंगरा, जिला भागलपुर)को भी गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आलम शेख ने पूछताछ में यह स्वीकार किया कि वह यह खेप मालदा(पश्चिम बंगाल)से नवगछिया में डिलीवरी करने आया था।इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या 315/25 दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि चुनाव और दुर्गा पूजा को देखते हुए ज़िले में नशा कारोबारियों और अपराधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि पिछले एक महीने में पुलिस ने करोड़ों रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की है और करीब एक दर्जन तस्करों को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस की इस सख्ती से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

Read More मुजफ्फरपुर के सकरा विधायक के खिलाफ जनता का गुस्सा, 'लापता' के पोस्टर लगे

संबंधित समाचार