जगद्गुरु शंकराचार्य की 'गौ मतदाता संकल्प यात्रा' के साथ बिहार में सनातनी राजनीति का शंखनाद

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने बिहार में सनातनी राजनीति का आगाज़ करते हुए गौ मतदाता संकल्प यात्रा निकाली है।

छपरा(बिहार)। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने बिहार में सनातनी राजनीति का आगाज़ करते हुए गौ मतदाता संकल्प यात्रा निकाली है। उन्होंने घोषणा की है कि बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में गौ भक्त प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे, और वह स्वयं उनका प्रचार करेंगे।इस यात्रा का उद्देश्य सनातनी हिंदुओं से गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने के लिए गौ भक्तों को मतदान करने की अपील करना है।छपरा में गौ सेवकोंऔर गौ रक्षकों को संबोधित करते हुए शंकराचार्य जी ने वोट की ताकत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि आपका वोट धर्म भी हो सकता है और अधर्म भी, यदि आप गौ हत्या का समर्थन करने वालों को वोट देते हैं।उन्होंने स्पष्ट किया कि देश में गौ हत्या आपके वोट की ताकत से बंद हो सकती है।स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके चढ़ने के लिए जो आठ हजार करोड़ का विमान खड़ा है,वह उनकी चाय के पैसे से नहीं,बल्कि आपके वोट की ताकत से आया है। उन्होंने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि हम उसी ताकत से अपनी मां(गौ माता)को कटते देख रहे हैं, और हमें इस बात पर शर्म आनी चाहिए कि हमने गौ हत्यारे को वोट कैसे दे दिया।

उन्होंने जोर देकर कहा कि सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गौ माता का संरक्षण करेंगे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही 'आई लव मोहम्मद' या 'आई लव महादेव' जैसी बयानबाजी को जागरूक मतदाताओं का ध्यान भटकाने की रणनीति बताया।उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की पुरानी बातों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजगद्दी संभालने से पहले उन्होंने गौ हत्या पर रोक लगाने की बड़ी-बड़ी बातें की थीं,लेकिन 12 साल बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।यह उनके कथनी और करनी में अंतर को साफ दर्शाता है।

संबंधित समाचार