राफेल के लिए अतिरिक्त ऑर्डर मिला तो भारत में असेंबली लाइन लगाने को प्रतिबद्धः सैफरान सीईओ

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

फ्रांसीसी विमानन कंपनी सैफरान ने बुधवार को कहा कि अगर भारतीय वायुसेना राफेल लड़ाकू विमानों के लिए अतिरिक्त ऑर्डर देती है तो कंपनी राफेल के इंजन एवं अन्य महत्वपूर्ण कलपुर्जों के लिए भारत में अंतिम असेंबली लाइन लगाने के लिए प्रतिबद्ध होगी।

हैदराबाद, भाषा। फ्रांसीसी विमानन कंपनी सैफरान ने बुधवार को कहा कि अगर भारतीय वायुसेना राफेल लड़ाकू विमानों के लिए अतिरिक्त ऑर्डर देती है तो कंपनी राफेल के इंजन एवं अन्य महत्वपूर्ण कलपुर्जों के लिए भारत में अंतिम असेंबली लाइन लगाने के लिए प्रतिबद्ध होगी। सैफरान के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ओलिवर एंड्रीस ने यहां कंपनी के लीप इंजन रखरखाव, मरम्मत और देखभाल (मेंटेनेंस, रिपेयर ओवरहॉल-एमआरओ) केंद्र के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से कहा कि अगर ऐसा होता है, तो यह फ्रांस के बाहर ऐसी पहली इकाई होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर भारतीय वायुसेना से अतिरिक्त राफेल लड़ाकू विमानों के ऑर्डर मिलते हैं, तो हम भारत में (राफेल जेट के लिए) जरूरी उपकरणों की अंतिम (फाइनल) असेंबली लाइन बनाने के लिए तैयार रहेंगे।’’ भारत में 70 वर्षों से मौजूद सैफरान राफेल विमानों के लिए इंजन, लैंडिंग गियर, इलेक्ट्रिकल और ऑक्सीजन प्रणाली, इजेक्टेबल सीट जैसे कई महत्वपूर्ण घटक उपलब्ध कराती है। हाल ही में भारत ने 26 राफेल एम नौसैनिक संस्करणों का ऑर्डर दिया है और वर्तमान में 36 राफेल एवं 47 मिराज 2000 लड़ाकू विमान संचालित किए जा रहे हैं।

बुधवार को हैदराबाद में राफेल के एम88 इंजन के लिए समर्पित रखरखाव, मरम्मत एवं देखभाल संयंत्र का भूमिपूजन समारोह भी आयोजित किया गया। करीब 5,000 वर्ग मीटर में फैला यह केंद्र चार करोड़ यूरो से अधिक निवेश पर विकसित किया जा रहा है और यह प्रति वर्ष 600 इंजन मॉड्यूल की सर्विसिंग करेगा तथा पूर्ण क्षमता पर 150 लोगों को रोजगार देगा।

यहां पर मुख्य रूप से भारतीय वायुसेना के विमानों के इंजन की देखभाल की जाएगी। हालांकि, यह केंद्र अन्य एम88 निर्यात ग्राहकों के लिए भी एमआरओ सेवाएं प्रदान करेगा। इस दौरान सैफरान के सीईओ ने कहा कि कंपनी की 2030 तक भारत से अपनी वार्षिक आय तीन अरब यूरो से अधिक करने की योजना है।

Read More बंगाल के नदिया में बीएलओ का शव मिला, परिवार ने काम संबंधी तनाव का आरोप लगाया

संबंधित समाचार