हिंदू देवताओं की एआई से निर्मित अश्लील तस्वीरों को प्रसारित करने पर रास में जतायी गयी चिंता
राज्यसभा में बृहस्पतिवार को भाजपा सदस्य मेधा विश्राम कुलकर्णी ने हिंदू देवी-देवताओं की कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) द्वारा तैयार अश्लील तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया में प्रसारित किए जाने पर चिंता जतायी और सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
नयी दिल्ली, भाषा। राज्यसभा में बृहस्पतिवार को भाजपा सदस्य मेधा विश्राम कुलकर्णी ने हिंदू देवी-देवताओं की कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) द्वारा तैयार अश्लील तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया में प्रसारित किए जाने पर चिंता जतायी और सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। भाजपा सदस्य कुलकर्णी ने विशेष उल्लेख के जरिए यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में, सोशल मीडिया मंचों और कई इंटरनेट साइट पर हिंदू देवी-देवताओं की कृत्रिम बुद्धिमत्ता द्वारा निर्मित और ‘डीपफेक’ अश्लील तस्वीरों और वीडियो में भारी वृद्धि देखी गई है। उन्होंने कहा कि खबरों से संकेत मिलता है कि बड़ी संख्या में हिंदू देवी-देवताओं को जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण इरादे से निशाना बनाया जा रहा है,
जिसका स्पष्ट उद्देश्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना, सांप्रदायिक तनाव भड़काना और देश भर में सामाजिक सद्भाव को अस्थिर करना है। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे आपत्तिजनक ‘कंटेंट’ बनाने या साझा करने वालों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए तथा धार्मिक अपमान के मामलों के लिए एक खास साइबर कार्यबल गठित किया जाए। जद (यू) के संजय झा ने नालंदा विश्वविद्यालय को वैश्विक शोध केंद्र बनाने के लिए संसाधन, अंतरराष्ट्रीय सहयोग, अवसंरचना और परिसर के संरक्षण तथा संयुक्त अनुसंधान को बढ़ावा दिए जाने की सरकार से मांग की।
उन्होंने कहा कि प्राचीन नालंदा महाविहार विश्व की प्राचीनतम ज्ञान परंपराओं और अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक आदान-प्रदान का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि 2010 में विश्वविद्यालय की पुनर्स्थापना के बाद से भारत सरकार इसे फिर से विश्वस्तरीय उत्कृष्ट केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु प्रयासरत है। आम आदमी पार्टी (आप) के संदीप कुमार पाठक ने तलवाड़ा शहर को जोड़ने वाली रेल लाइन को पूरा करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि नांगल तलवाड़ा रेलवे लाइन लंबे समय से अटकी हुयी है, जबकि इसकी घोषणा 1981 में की गई थी।भाजपा के रामचंद्र जांगड़ ने खेती में इस्तेमाल किए जा रहे खतरनाक कीटनाशकों के इस्तेमाल पर चिंता जताई और कहा कि इससे न सिर्फ जमीन को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि पर्यावरण को भी क्षति हो रही है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए भी खतरा पैदा हो रहा है।

