हिंदू संगठन ने चामुंडादेवी पर टिप्पणी को लेकर रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने सोमवार को अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पणजी, भाषा। हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने सोमवार को अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उन्होंने गोवा में आयोजित 56वें ​​भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के समापन समारोह के दौरान देवी चामुंडादेवी का अपमान किया। शिकायत के मुताबिक, रणवीर ने कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा-चैप्टर 1’ में दिखाए गए देवता के दिव्य रूप की मंच पर नकल की थी और कोटिटुलु समुदाय में पूज्यनीय चामुंडी दैव को ‘‘महिला भूत’’ कहा था।

एचजेएस प्रतिनिधि प्रमोद तुयेकर और दिलीप शेट्ये ने पणजी थाने के उपनिरीक्षक साहिन शेट्ये को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को कथित रूप से ठेस पहुंचाने के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई है। संगठन ने गहन जांच की मांग करते हुए आईएफएफआई आयोजकों से एक आचार संहिता बनाने का भी आग्रह किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके।

कि भविष्य के आयोजनों में किसी भी धार्मिक देवता का अपमानजनक तरीके से चित्रण न किया जाए। उसने मांग की कि रणवीर अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगें और आगे ऐसा न करने का आश्वास दें। फिलहाल इस घटनाक्रम पर रणवीर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

संबंधित समाचार