इंफोसिस फाउंडेशन ने ‘आरोहण सोशल इनोवेशन अवॉर्ड्स 2025’ के विजेताओं की घोषणा की

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

‘इंफोसिस फाउंडेशन’ ने शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और पर्यावरणीय स्थिरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट नवोन्मेष करने वालों को सम्मानित करते हुए ‘आरोहण सोशल इनोवेशन अवॉर्ड्स 2025’ के चौथे संस्करण के विजेताओं की घोषणा की है।

बेंगलुरु, भाषा। ‘इंफोसिस फाउंडेशन’ ने शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और पर्यावरणीय स्थिरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट नवोन्मेष करने वालों को सम्मानित करते हुए ‘आरोहण सोशल इनोवेशन अवॉर्ड्स 2025’ के चौथे संस्करण के विजेताओं की घोषणा की है। फाउंडेशन ने शुक्रवार को बताया कि एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल ने 2,000 से अधिक प्रविष्टियों में से विजेताओं का चयन प्रौद्योगिकी, रचनात्मकता और करुणा के माध्यम से समाज को प्रभावित करने के फाउंडेशन के मिशन के अनुरूप प्रमुख क्षेत्रों को केंद्र में रखकर किया।

फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि प्रत्येक श्रेणी के विजेता को उनकी प्रभावशाली नवोन्मेष परियोजना के लिए 50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। शिक्षा श्रेणी में यह पुरस्कार बेंगलुरु के राजेश ए. राव, रवींद्र एस. राव और दीपा एल. बी. राजीव को ‘कनेक्टिंग द डॉट्स’ के लिए दिया गया। यह एक ‘इंटरैक्टिव लर्निंग प्रोग्राम’ है जिसे सरकारी विद्यालयों के छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित विषयों एवं बोलचाल की अंग्रेजी सिखाने के लिए विकसित किया गया है।

स्वास्थ्य श्रेणी में दिल्ली निवासी चित्रंजन सिंह और रॉबिन सिंह को पानी की गुणवत्ता की जांच करने वाला उपकरण ‘सीएलयूआईएक्स सीओ12’ विकसित करने के लिए पुरस्कृत किया गया। पर्यावरणीय स्थिरता श्रेणी में पुणे के राहुल सुरेश बकारे और विनीत मोरेश्वर फडनीस ने ‘बोरचार्जर’ के लिए पुरस्कार जीता।निर्णायक मंडल ने पांच अन्य सामाजिक नवोन्मेषों को भी मान्यता दी और उन्हें बनाने वालों को 10-10 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।

संबंधित समाचार