अभिनेत्री गौरी किशन ने 'बॉडी-शेमिंग' के लिए यूट्यूबर को फटकार लगायी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

अभिनेत्री गौरी जी किशन ने छह नवंबर को तमिल फिल्म "अदर्स" के लिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने वजन के बारे में अपमानजनक सवाल पूछे जाने पर एक यूट्यूबर को फटकार लगाई।

चेन्नई, भाषा। अभिनेत्री गौरी जी किशन ने छह नवंबर को तमिल फिल्म "अदर्स" के लिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने वजन के बारे में अपमानजनक सवाल पूछे जाने पर एक यूट्यूबर को फटकार लगाई।तमिल एवं मलयालम फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं अभिनेत्री का जवाब वायरल हो गया, जिससे उन्हें कई हस्तियों का समर्थन मिला।

अभिनेत्री से अनुचित सवाल पूछने वाले यूट्यूबर की चेन्नई प्रेस क्लब ने निंदा की।वायरल हुए वीडियो में गौरी को उस व्यक्ति से सवाल पूछते हुए सुना जा सकता है, "मेरे वजन से आपको क्या लेना-देना? इसका फिल्म से क्या संबंध है? मेरा वजन मेरी पसंद है और इसका मेरी प्रतिभा से कोई लेना-देना नहीं है..... यह 'बॉडी-शेमिंग' के अलावा कुछ नहीं है। यह एक बेवकूफी भरा सवाल है।"

संबंधित समाचार