बंगाल: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को 11 दिसंबर तक फॉर्म का दोबारा सत्यापन करने को कहा
पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में लगे बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) को निर्देश दिया। एसआईआर के प्रथम चरण की अंतिम तिथि चार दिसं
कोलकाता, भाषा। पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में लगे बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) को निर्देश दिया कि वे गणना प्रपत्रों की फिर से जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि 11 दिसंबर को पहले चरण के समाप्त होने से पहले सभी मृत, अनुपस्थित या 'डुप्लीकेट वोटर' के नाम हटा दिए जाएं। एसआईआर के प्रथम चरण की अंतिम तिथि चार दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी गई है।
बीएलओ को भेजे संदेश में अग्रवाल ने कहा कि उन्हें डेटा अपलोड करते समय "अत्यंत सावधानी" बरतनी चाहिए।अग्रवाल ने कहा, "आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक मृत/अनुपस्थित/डुप्लीकेट मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाए, क्योंकि निर्वाचन आयोग का लक्ष्य प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम रखना और प्रत्येक अपात्र मतदाता का नाम हटाना है। अनजाने में या अन्यथा कोई गलती नहीं होनी चाहिए।"

