ठाणे में एक बुजुर्ग महिला से 24 लाख रुपये की ठगी, सात लोगों पर मामला दर्ज
महाराष्ट्र के ठाणे जिले की 70-वर्षीय एक महिला से सात लोगों ने कथित तौर पर 24.6 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने एक बाबा का नाम लेकर नकली हवन कराया और इसी बहाने धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
ठाणे, भाषा। महाराष्ट्र के ठाणे जिले की 70-वर्षीय एक महिला से सात लोगों ने कथित तौर पर 24.6 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने एक बाबा का नाम लेकर नकली हवन कराया और इसी बहाने धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, पीड़िता की शिकायत के आधार पर कुछ महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गय है। विट्ठलवाडी थाने के एक अधिकारी ने उल्हासनगर में अकेली रहने वाली पीड़िता के हवाले से बताया कि आरोपियों में से एक महिला ने उससे (शिकायतकर्ता से) दोस्ती की और घर दिलाने के नाम पर उससे 10 लाख रुपये ले लिये।
उन्होंने बताया कि जब पीड़िता ने अपने रुपये वापस मांगे, तो उस महिला और अन्य आरोपियों ने एक कथित बाबा का नाम लेकर कहा कि रकम लौटाने से पहले “बाधाएं दूर करने” के लिए हवन करना जरूरी है। उनकी बातों पर भरोसा करते हुए पीड़िता ने हवन के लिए सोने एवं हीरे के अपने गहने और नकदी उन्हें दे दी। अनुष्ठान के दौरान 11 नवंबर को आरोपियों ने पीड़िता से गहने एक बर्तन में रखने को कहा। अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायत के अनुसार, इसके बाद उन्होंने उसे (पीड़िता को) प्रसाद दिया, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था।
इसके सेवन के बाद जब वह बेहोश हो गई, तो आरोपी करीब 20 ग्राम सोना, हीरे और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।’’ पीड़िता का आरोप है कि कुल 24.6 लाख रुपये की ठगी की गई है।अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सातों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी), 123 (जहर देकर नुकसान पहुंचाना), 316(2) (आपराधिक विश्वासघात) और 3(5) (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है।

