गुरुग्राम के बार में ‘रेव पार्टी’ कवर कर रहे पत्रकारों पर हमला
गुरुग्राम के एक बार में रेव पार्टी को कवर करने गए स्थानीय समाचार चैनल के पत्रकारों पर शनिवार को आयोजकों ने कथित रूप से हमला किया।
गुरुग्राम, भाषा। गुरुग्राम के एक बार में रेव पार्टी को कवर करने गए स्थानीय समाचार चैनल के पत्रकारों पर शनिवार को आयोजकों ने कथित रूप से हमला किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना सेक्टर-49 के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड स्थित एक कैफे में हुई और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता मनु मेहता, जो एक निजी चैनल के पत्रकार हैं, और उनकी टीम रेव पार्टी को कवर करने गए थे, तभी आयोजकों और बाउंसर ने कथित रूप से उन पर हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि पत्रकार की कार को भी नुकसान पहुंचाया गया। मेहता ने शिकायत में कहा, ‘‘बाउंसर ने कैमरामैन को धमकाया और रिकॉर्डिंग रोकने तथा उसके माइक छीनने की कोशिश की। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह हमें बचाया।’’ पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

