ग्राम प्रधान पति सहित चार पर रंगदारी वसूलने का आरोप, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

बिलारी तहसील क्षेत्र के रुसतम नगर सहसपुर गांव में ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि सहित चार लोगों पर रंगदारी वसूली का आरोप लगा है।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। बिलारी तहसील क्षेत्र के रुसतम नगर सहसपुर गांव में ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि सहित चार लोगों पर रंगदारी वसूली का आरोप लगा है। सहसपुर निवासी इब्ले हसन की तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद सलीम अंसारी, उस्मान, इरशाद और जाहिद पुत्र जमीन के खिलाफ रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित के अनुसार, बीते 20 अगस्त को आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर उससे 20 हजार रुपये वसूले, जबकि 25 सितंबर को घर पहुंचकर 50 हजार रुपये और ले लिए। अब आरोपियों द्वारा एक लाख रुपये की अतिरिक्त रंगदारी मांगी जा रही है। रंगदारी देने से इनकार पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इब्ले हसन ने इसका वीडियो सबूत पेन ड्राइव में पुलिस को सौंपा है।

जिसमें आरोपी उसे जान से मारने की योजना बनाते देखे जा रहे हैं।पड़ित ने ग्राम प्रधान शगुफ्ता पर भी इस पूरे षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया है। वहीं, ग्राम प्रधान ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए इसे राजनीतिक षड्यंत्र कहा है।

संबंधित समाचार