डीपीआईएस में खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मुस्तफाबाद रोड शिकोहाबाद स्थित दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, शिकोहाबाद। मुस्तफाबाद रोड शिकोहाबाद स्थित दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सीडीओ शत्रोहन वैश्य एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस उप निरीक्षक राजकुमार द्वारा किया गया। इस दौरान विभिन्न एथलेटिक प्रतियोगिताएं हुई।

खेल प्रतियोगिता की शुरुआत मार्च पास्ट से हुई, जिसका नेतृत्व स्कूल के हेड बॉय अमन यादव के साथ साथ सैफायर हाउस कैप्टन अग्रज यादव, सिटरीन हाउस कैप्टन आयुष यादव, एमराल्ड हाउस कैप्टन सारंग यादव और कार्नेलियन हाउस कैप्टन अभिषेक यादव ने किया। इस मार्च पास्ट में स्कूल के दलों ने अनुशासन और एकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

पहले दिन सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं में शामिल होकर अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया । वहीं अधिकारियों की मौजूदगी ने युवा एथलीटों को प्रोत्साहन मिला ।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने समय प्रबंधन, समय की पाबंदी तथा समर्पण की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया तथा इन सिद्धांतों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने हेतु प्रोत्साहन दिया।

वहीं उप निरीक्षक राजकुमार ने प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया तथा उनकी कड़ी मेहनत और अनुकरणीय खेल भावना की प्रशंसा की । इस मौके पर स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने कहा कि यह खेलकूद प्रतिस्पर्धा न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करने के साथ ही विद्यार्थियों में समर्पण, अनुशासन और सहयोग की भावना को भी मजबूत करती है। इस दौरान ट्रस्टी देवेंद्र सिंह, विपुल यादव, निदेशक योगेंद्र यादव, प्रधानाचार्य मनमीत शुक्ला के अलावा शिक्षक, अभिभावकगण मौजूद रहे ।

Read More बड़े पैमाने पर अवैध खनन, खनन माफिया बेखौफ

संबंधित समाचार