हनी ट्रैप के सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़, पति-पत्नी सहित दो गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने हनी ट्रैप के नाम पर लोगों से अवैध वसूली करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। जनपद के थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने हनी ट्रैप के नाम पर लोगों से अवैध वसूली करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह गिरोह सोशल मीडिया के जरिये सीधे-सादे लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे लाखों रुपये ठगने का काम करता था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।मामला तब सामने आया जब फरियादी फारिया पत्नी असीम अहमद निवासी मोहल्ला बरखारियान, सराय तरीन थाना हवातनगर, जिला सम्भल ने थाना सिविल लाइन्स मुरादाबाद में तहरीर दी।

उन्होंने बताया कि कुछ शातिर लोगों ने उनके पति असीम अहमद को साजिशन फंसाकर उनसे 1 लाख 60 हजार रुपये ऐंठ लिए और धमकियां दी जा रही थीं कि उनकी आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दी जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स के कुशल पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, तकनीकी साक्ष्य जुटाए और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

लगातार दबिशों के बाद शुक्रवार को पुलिस ने नामजद अभियुक्तगण वसीम उर्फ मुन्ना पुत्र वजीर (32 वर्ष) और उसकी पत्नी मुस्कान (25 वर्ष), निवासी चक्कर की मिलक थाना सिविल लाइन्स, हाल निवासी गोकुलदास स्कूल के पास मुगलपुरा, मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है जो महिलाओं के माध्यम से लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करता था। गिरोह पहले किसी माध्यम से लोगों के मोबाइल नंबर निकालता था। फिर महिला सदस्य व्हाट्सऐप या फेसबुक के जरिए परिचय बढ़ाकर मीठी बातें करते हुए व्यक्ति को विश्वास में लेती थी।

जब व्यक्ति जाल में फंस जाता, तो उसे किसी होटल या कमरे पर बुलाया जाता, जहां पहले से गिरोह के सदस्य मौजूद रहते। महिला और व्यक्ति को आपत्तिजनक स्थिति में लाकर गिरोह के सदस्य फोटो और वीडियो बना लेते थे। इसके बाद उन्हें वीडियो वायरल करने या दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाती और मोटी रकम की मांग की जाती।असीम अहमद से वसूले 1.60 लाख रुपयेगिरफ्तार वसीम उर्फ मुन्ना और उसकी पत्नी मुस्कान ने स्वीकार किया कि उन्होंने शाहबाज और उसकी पत्नी सबा उर्फ अलसबा के साथ मिलकर एक योजना बनाई थी। सबा उर्फ अलसबा ने असीम अहमद से पहले संपर्क किया और उन्हें अपनी बातों में फंसा लिया।

Read More आखिर शिकोहाबाद में जाम की समस्या से कब मिल पाएगी निजात ? 

इसके बाद उन्हें अपने किराये के कमरे पर बुलाया, जहां बाकि आरोपी पहले से मौजूद थे। गिरोह ने उस वक्त असीम अहमद और सबा की आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो बना लिए। फिर उन्हें मुकदमे और वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख 60 हजार रुपये की मांग की गई। डर के चलते उन्होंने 50 हजार रुपये फोन पे के जरिये शाहबाज के खाते में भेजे और बाकी रकम एटीएम से निकाल ली गई। इस रकम को गिरोह ने आपस में बांट लिया और दैनिक खर्चों में उड़ा दिया।

Read More शिकोहाबाद स्टेशन पर किसानों का हंगामा, ट्रैक जाम; जीएम ने ज्ञापन लेकर शांत कराया

संबंधित समाचार