जेबकतरियों का ‘महिला गैंग’ धराशायी, 7 को गिरफ्तार का भेजा जेल
भीड़-भाड़ में लोगों की जेब और बैग काटकर लाखों उड़ाने वाले महिला गिरोह को आखिरकार थाना उत्तर पुलिस ने पकड़ ही लिया।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। भीड़-भाड़ में लोगों की जेब और बैग काटकर लाखों उड़ाने वाले महिला गिरोह को आखिरकार थाना उत्तर पुलिस ने पकड़ ही लिया। लगातार मिल रही शिकायतों और हाल ही में बैंक के बाहर हुई बड़ी चोरी के बाद पुलिस टीम ने जाल बिछाया और राजगढ़ (मध्य प्रदेश) से संचालित होने वाले 7 सदस्यीय महिला गैंग को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस ने नगला पान सहाय की पुलिया के पास दबिश देकर सभी महिलाओं को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी के 60,500 रुपये बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपित महिलाएं
पुलिस ने सुनीता पत्नी ओमप्रकाश, रामबाई पत्नी हरगोविन्द सिसोदिया, राधिका पुत्री स्व. प्रहलाद सिसोदिया, रोमा पत्नी वीरेंद्र सिसोदिया, सोनम पत्नी रोहित सिसोदिया,
दुर्गा पुत्री कप्तान सिंह और कविता पत्नी सुदामा सिसोदिया सभी निवासी ग्राम कढ़िया, थाना बोड़ा, जनपद राजगढ़ (म.प्र.) बताई गई हैं।
कैसे करती थीं वारदात ?
पूछताछ में महिलाओं ने खुलासा किया कि वे बैंक, रेलवे स्टेशन और बाजारों में भीड़ का फायदा उठाकर बैग, पर्स और जेब काटती थीं। सभी साथी पास ही रहती थीं, ताकि चोरी का सामान तुरंत एक-दूसरे को थमा सकें और पकड़े जाने पर किसी के पास कुछ न मिले। बाद में माल को बराबर हिस्सों में बाँट लिया जाता था।
14 नवंबर को उड़ाए थे 1 लाख रुपये
वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना उत्तर में 14 नवंबर को मुकदमा दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता का स्टेट बैंक के बाहर बैग काटकर 1,00,000 रुपये उड़ा लिए गए थे। गिरोह ने स्वीकार किया कि रकम में से कुछ खर्च कर चुके थे, जबकि बाकी 60,500 रुपये बची थी, जिसे आपस में बाँटा था।
पुलिस ने सात आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है। यह गिरफ्तारी साबित करती है कि भीड़ में छिपकर वारदात करने वाला कोई भी गिरोह पुलिस की पैनी नजर से बच नहीं सकता।

