इंटर स्कूल बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, ग्लोबल स्कूल बना चैंपियन
शुक्रवार को गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल में इंटरस्कूल बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 7 विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। शुक्रवार को गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल में इंटरस्कूल बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 7 विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बालिकाओं में खेल भावना, आत्मविश्वास तथा नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देना था। प्रतिभागी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट कौशल, टीमवर्क और संघर्ष भावना का शानदार प्रदर्शन किया।
दर्शकों ने रोमांचक मुकाबलों, बेहतरीन गोलों और मजबूत रक्षा के क्षणों का आनंद उठाया, जिससे बालिकाओं में फुटबॉल के बढ़ते जुनून का परिचय मिला। टूर्नामेंट में 2 सेमीफिनल हुये जो सैंट मिरा अकादमी व मॉडर्न पब्लिक स्कूल और गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल व स्प्रिंगफील्ड्स के बीच हुआ जिसमे मॉडर्न पब्लिक स्कूल व गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल विजेता रहा।
अंत में फ़ाइनल गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल व मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बीच हुआ जिसमे गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल ने शानदार जीत अर्जित की। प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजेता और उप-विजेता टीमों के साथ-साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ. सचिन घावरी ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय आगे भी बालिकाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए ऐसे मंच प्रदान करता रहेगा।

