लूट का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, सामान बरामद

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के सुबह करीब 3 बजे एक्सपोर्टर के घर के अंदर हुई सनसनीखेज लूट की वारदात का पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के सुबह करीब 3 बजे एक्सपोर्टर के घर के अंदर हुई सनसनीखेज लूट की वारदात का पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया। पूरी घटना से शहर में हड़कंप मच गया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने अपराधियों की मंशा पर पानी फेर दिया मुख्य आरोपी मुठभेड़ में घायल, दो साथी भी गिरफ्तार वारदात के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी। दोपहर करीब 1:30 बजे नए मुरादाबाद क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी नरेंद्र सिंह चौहान के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नरेंद्र के दो साथियों सोनू और मनोज को भी दबोच लिया।

तीनों से गहन पूछताछ जारी है पेचिदा साजिश का खुलासा घर का पूरा आइडिया था आरोपी को जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी नरेंद्र सिंह चौहान पहले एक्सपोर्टर के यहां इलेक्ट्रिशियन का काम कर चुका था।  घर की बनावट, सुरक्षा व्यवस्था और दिनचर्या की पूरी जानकारी होने के कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची नरेंद्र ने पूछताछ में बताया कि उस पर भारी कर्ज था और आर्थिक तंगी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया ₹500 में गुजारा नहीं हो रहा था, कर्ज चुकाने के लिए यह कदम उठाया आरोपी ने पूछताछ में बताया नरेंद्र ने स्वीकार किया कि इस वारदात में उसके साथ सोनू और मनोज शामिल थे।

आरोपियों ने घर का शीशा तोड़कर नकदी और कीमती सामान लूट लिया। गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी उंगली कट गई पुलिस की दबंग कार्रवाई आधा माल बरामद, DVR भी ले भागे थे आरोपी पुलिस ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार, जिसमें आरोपी माल भरकर भाग रहे थे, उसे भी कब्जे में ले लिया गया है। घर में लगे कैमरों का DVR आरोपी तोड़कर ले गए थे ताकि पहचान न हो सके फिलहाल पुलिस ने लूटे गए सामान का बड़ी मात्रा में रिकवरी कर ली है और बाकी सामान की तलाश जारी है सीओ और फोर्स ने घटनास्थल पर की गहन जांच वारदात की खबर मिलते ही सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, घर के हर कोने से सबूत जुटाए गए और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।

क्षेत्र में कॉम्बिंग अभियान चलाकर आरोपियों की तलाश तेज की गई। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने प्रेस वार्ता में पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया तीनों आरोपी गिरफ्तार मुख्य आरोपी मुठभेड़ में घायल आधा प्रतिशत माल बरामद आरोपियों की कार स्विफ्ट डिजायर जवत् DVR बरामद गार्ड से की गई मारपीट की पुष्टि आरोपियों पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज उन्होंने बताया कि नरेंद्र, मझोला क्षेत्र के ढाक्का का रहने वाला है, सोनू कटघर थाना क्षेत्र के डबल फाटक से और मनोज काशीराम डबल स्टोरी से।

Read More छात्रों की पढ़ाई और विकास में किसी भी प्रकार की बाधा स्वीकार नहीं: उप्र बेसिक शिक्षा मंत्री

तीनों को जेल भेजा जा रहा है पुलिस टीम को मिलेगा इनाम लूटकांड का खुलासा करने और मुठभेड़ में बदमाश को पकड़ने पर एसएसपी ने पुलिस टीम को ₹10,000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है लोगों में बढ़ा भरोसा तेजी और सक्रियता से खुलासा होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है शहर में सुरक्षा को लेकर लोगों का भरोसा बढ़ा है।

Read More छात्रा से अश्लील हरकत सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना, 25 हज़ार का इनाम घोषित 

संबंधित समाचार