राजकीय महाविद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई और बेगम हजरत महल के योगदान पर चर्चा
बृहस्पतिवार को राजकीय महाविद्यालय भोजपुर मुरादाबाद में प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार की अध्यक्षता में मिशन शक्ति फेस 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर निर्माण गतिविधि का आयोजन किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। बृहस्पतिवार को राजकीय महाविद्यालय भोजपुर मुरादाबाद में प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार की अध्यक्षता में मिशन शक्ति फेस 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर निर्माण गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक भारतीय वीरांगना था। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार ने छात्र,छात्राओं को 1857 की क्रांति में रानी लक्ष्मीबाई और बेगम हजरत महल के योगदान के बारे में सविस्तार बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पूजा निरमानिया ने किया।
द्वितीय चरण में दिनांक 19 नवंबर से 25 नवंबर तक मनाए जा रहे विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत इतिहास विभाग में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति विविधता में एकता था। प्रतियोगिता में रिया, उबैद ,अरबाज और अन्य छात्र ,छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मधु त्यागी ने किया।इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिन अग्रवाल ने दिया।

