सुरक्षा को लेकर बड़ी बैठक, ग्रामीणों ने उठाई मजबूत चौकसी की मांग, पुलिस अलर्ट मोड पर

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

भोजपुर थाना प्रांगण में ग्राम सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। भोजपुर थाना प्रांगण में ग्राम सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व संभ्रांत नागरिको और पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक में आगामी सर्दियों के मौसम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर व्यापक चर्चा हुई।

IMG-20251122-WA0003

बैठक की अध्यक्षता कर रहे पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती है, चोरी व आपराधिक गतिविधियों में इजाफा देखने को मिलता है, इसलिए गांवों में सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने मुख्य चौक-चौराहों, गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विशेष जोर दिया, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं और सुझाव बैठक में रखे। कई ग्रामीणों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। वहीं कुछ लोगों ने स्ट्रीट लाइटों की कमी का मुद्दा उठाया। लोगों ने आवारा तत्वों और संदिग्ध लोगों पर विशेष निगरानी रखने की जरूरत बताई। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति अपराध करता हुआ पाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,

Read More लेखपालों ने धरना देकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

आम जनमानस के सहयोग से अपराध मुक्त होगा सभी लोग पुलिस का सहयोग करें, पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि प्रशासन ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस-जनता का मजबूत तालमेल ही अपराधों पर रोक लगाने का सबसे बड़ा हथियार है। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

Read More रिंग रोड पर अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

इस अवसर पर सीओ ठाकुरद्वारा आशीष प्रताप सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश पाल मलिक,उपनिरीक्षक बृजपाल सिंह, ग्राम प्रधान नबाब अली,गुलाम गौस, गुलाम मोहम्मद, शकील अहमद, जगराम, आस मोहम्मद, जाहिद हुसैन, धर्मवीर सिंह, मुस्तफा आदि।

Read More विश्रनोई धर्मशाला का हुआ शिलान्यास, पर्यावरण के महत्व पर चर्चा

संबंधित समाचार