यू०पी०डा0 के अधिकारियों एवमं शहर के उद्द्यमियों/निवेशकों की बैठक हुई आयोजित
गुरुवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में यू०पी०डा0 के अधिकारियों एवमं शहर के उद्द्यमियों/निवेशको के साथ यूपीडा द्वारा नसीरपुर तहसील सिरसागंज में विकसित किये जा रहे औद्योगिक गलियारा में भूखण्डों के आवण्टन, गैस की उपलब्धता एवं भूमि की दर विचार विमर्श करने हेतु एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। गुरुवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में यू०पी०डा0 के अधिकारियों एवमं शहर के उद्द्यमियों/निवेशको के साथ यूपीडा द्वारा नसीरपुर तहसील सिरसागंज में विकसित किये जा रहे औद्योगिक गलियारा में भूखण्डों के आवण्टन, गैस की उपलब्धता एवं भूमि की दर विचार विमर्श करने हेतु एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। बैठक में श्री संजय यादव ए0डी0एम0 यूपीडा लखनऊ द्वारा भूखण्ड आवंटन से संबंधित प्रेजेन्टेशन दी गयी और उनके द्वारा बताया गया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के समीप ग्राम नसीरपुर तहसील सिरसागंज में यूपीडा द्वारा 141 हेक्टेयर भूमि अधिगृहीत की गई है औद्योगिक गलियारा में दिसम्बर माह से भूखण्ड आवंटन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी।
तथा चर्चा के दौरान भूमि आवंटन हेतु जमीन का रेट लगभग 4800 रु प्रति वर्ग मीटर बताया गया यूपीडा के एडीएम यादव तथा उनके सहयोगी विकास रस्तोगी द्वारा ओनलाइन रजिस्ट्रेशन/आवंटन की प्रक्रिया को विस्तृत रूप से उद्यमियों को समझाया गया ।बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा/विचार विमर्श के बाद जनपद की इच्छुक निवेशको से अपेक्षा की गयी कि वे जनपद में औद्योगिक गलियारा में अपनी नवीन औद्योगिक इकाईयां स्थापित करने हेतु यूपीडा के सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय कर भूमि आवण्टन कराये जाने हेतु आवश्यक दस्तावेज, डीपीआर आद बनाने की कार्यवाही कराना आरम्भ करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय, उपायुक्त उद्योग, क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0प्र0नि0वो०, यूपीजीएमएस के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल, बिन्नी मित्तल अध्यक्ष, आद्योगिक आस्थान सहकारी समिति, पारसा अध्यक्ष, मायोनोरिटी ग्लास डवलपमेंट सोसाइटी एवं अन्य निवेशको/आद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

