उप्र : गोकशी मामले में वांछित व्यक्ति मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गोकशी के एक मामले में वांछित व्यक्ति को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।

सहारनपुर, भाषा। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गोकशी के एक मामले में वांछित व्यक्ति को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह मुठभेड़ सोमवार देर रात बडगांव क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि जिले में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु विभिन्न थानों द्वारा चलाये जा रहे जांच अभियान के तहत थाना बडगांव प्रभारी सोमवार देर रात अपनी टीम के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान सूचना मिली कि दो व्यक्ति ग्राम मोरा से ग्राम मोहम्मदपुर गाडा जाने वाली सड़क पर नहर पटरी के रास्ते से दो गोवंश को एक वैन में रखकर ले जा रहे हैं। जैन ने बताया कि सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक सतर्क हो गए और इसी दौरान एक वैन में दो व्यक्ति आते दिखायी दिये, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर वाहन सवार व्यक्तियों ने वाहन रोककर पुलिस टीम पर गोली चलाते हुए खेतों की ओर भागने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि हालांकि पुलिस द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। उन्होंने बताया कि फरार व्यक्ति को पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान फाजिल पुत्र अब्बास उर्फ बुल्ला निवासी ग्राम चरहो थाना रामपुर मनिहारान, जिला सहारनपुर के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जैन ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति थाना बडगांव में गोकशी रोधी अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में वांछित था। उन्होंने बताया कि फाजिल के खिलाफ रामपुर मनिहारान व बडगांव थाने में गोकशी रोधी अधिनियम और आर्म्स एक्ट के लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

Read More लखनऊ में कांस्टेबल को एसयूवी कार से लटकाकर 10 किलोमीटर तक घुमाया गया, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार