प्रहलादपुर में पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया मोदी जी के जीवनकाल पर प्रदर्शनी का आयोजन

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर से शुरू सेवा पखवाड़ा का आज 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर समापन किया गया।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर से शुरू सेवा पखवाड़ा का आज 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर समापन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने हरिकृष्ण वाटिका 60 फुटा रोड, पुल प्रहलादपुर में मोदी जी के 75 वर्षों के जीवन और उनके समर्पित कार्यों पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया। साथ ही उपस्थितजनों को उनकी गुजरात और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से विकासात्मक पहलुओं के साथ प्रदर्शित किया गया। इस दौरान सैंकड़ो की संख्या में दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रमेश बिधूड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का सम्पूर्ण जीवन सेवा, समर्पण और राष्ट्रनिष्ठा का प्रतीक है। उन्होंने भारतीय संस्कृति और विचारधारा को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। विगत 11 वर्षों में उनकी दूरदर्शी नीतियों और नेतृत्व ने भारत की गरिमा व सम्मान को विश्व पटल पर नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। सेवा और समर्पण की भावना को समर्पित यह प्रदर्शनी हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए निरंतर प्रेरणा का स्त्रोत है