गोवा नाइट क्लब हादसा : राज्य सरकार ने जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

गोवा सरकार ने राज्य के उत्तरी हिस्से के अरपोरा में स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में आग  लगने की घटना की जांच करने के लिए सोमवार को मजिस्ट्रेट जांच के लिए एक चार सदस्यीय समिति गठित की।

पणजी, भाषा। गोवा सरकार ने राज्य के उत्तरी हिस्से के अरपोरा में स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में आग  लगने की घटना की जांच करने के लिए सोमवार को मजिस्ट्रेट जांच के लिए एक चार सदस्यीय समिति गठित की। अधिकारियों ने बताया कि राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित नाइट क्लब में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में नाइटक्लब के 20 कर्मचारी और पांच पर्यटकशामिल हैं जिनमें से चार दिल्ली के थे। अवर सचिव (गृह) मंथन मनोज नाइक ने उत्तरी गोवा के जिलाधिकारी अंकित यादव की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने का आदेश जारी किया।

समिति के सदस्यों में दक्षिण गोवा के पुलिस अधीक्षक टीकम सिंह वर्मा, फोरेंसिक विज्ञान निदेशक आशुतोष आप्टे और अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के उप निदेशक राजेंद्र हलर्नकर शामिल हैं। आदेश के मुताबिक समिति आग लगने की घटना के क्रम की जांच करेगी, सभी वैधानिक लाइसेंस के अनुपालन का सत्यापन करेगी तथा चूक का पता लगाएगी। आदेश में कहा गया है कि जांच समिति जिम्मेदार एजेंसियों या विभागों की जवाबदेही भी तय करने के साथ-साथ निवारक और सुधारात्मक उपायों की सिफारिश भी करेगी।

इसमें कहा गया, ‘‘समिति को संबंधित विभागों से रिकॉर्ड, दस्तावेज आदि मांगने का अधिकार होगा। साथ ही, उसके पास संबंधित व्यक्ति को बुलाने का भी अधिकार होगा।’’ पुलिस ने अब तक नाइट क्लब के मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोदक, महाप्रबंधक विवेक सिंह, बार प्रबंधक राजीव सिंघानिया और गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर को गिरफ्तार किया है, जबकि मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को गिरफ्तार किया जाना है।

संबंधित समाचार