ओडिशा : पारादीप बंदरगाह पर मालवाहक जहाज में लगी आग

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर खड़े एक मालवाहक जहाज में कोयला का लदान करते समय आग लग गई।

पारादीप, भाषा। ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर खड़े एक मालवाहक जहाज में कोयला का लदान करते समय आग लग गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि यह आग देर रात 12.55 बजे लगी जब चेन्नई राधा बर्थ पर एक कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से कोयले को इको कर्नल मोनोर्विया पर लादा जा रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद जहाज को सीक्यू-2 बर्थ पर लाया गया और जहाज से कोयला निकाला गया तथा अग्निशमन कर्मियों ने गर्म कोयले पर पानी डाला। आग पर दो बजकर 10 मिनट पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।

अग्निशमन अधिकारियों को संदेह है कि आग इसलिए भड़की क्योंकि कोयला का लदान करने से पहले उस पर पानी का छिड़काव नहीं किया गया था। पारादीप बंदरगाह के यातायात प्रबंधक जी एडिसन ने कहा, ‘‘आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।’’

संबंधित समाचार