प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 के लिए तैयार हुआ राजस्थान, होंगे 1 लाख करोड़ के एमओयू

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

कार्यक्रम को भव्य बनाने के साथ ही बताया जा रहा है कि यहां बड़े पैमाने पर व्यापारी निवेश करेंगे, जिससे राजस्थान की तस्वीर बदल सकेगी। प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 में एक लाख करोड़ के एमओयू होंगे।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, जयपुर। राजस्थान सरकार को दो साल पूरे होने जा रहे हैं, लिहाजा प्रदेश की सरकार उत्साहित होने के साथ सुपर एक्टिव मोड में दिखाई दे रही है। इसी बीच बड़ी अपडेट यह है कि राजधानी जयपुर में 10 दिसंबर को जेईसीसी में ‘ प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 ’ आयोजित किया जा रहा है, जिसकी तैयारी सूबे की भजनलाल सरकार जोरों - शोरों से कर रही है।

कार्यक्रम को भव्य बनाने के साथ ही बताया जा रहा है कि यहां बड़े पैमाने पर व्यापारी निवेश करेंगे, जिससे राजस्थान की तस्वीर बदल सकेगी। प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 में एक लाख करोड़ के एमओयू होंगे। कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, राज्य सरकार के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

प्रवासी राजस्थानी कार्यक्रम में राजस्थान के कई बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। उद्योग जगत की कई हस्तियां यहां शिरकत करेंगी। उद्घाटन सत्र में देश के उद्योग क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां, वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल व टाटा पावर के सीईओ एवं एमडी प्रवीर सिन्हा भी शामिल होंगे। ये सभी राजस्थान में निवेश, औद्योगिक अवसरों तथा राज्य सरकार के सुधारों पर अपने विचार रखेंगे।

कार्यक्रम में 1 लाख करोड़ रुपये के नए निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडब्रेकिंग की जाएगी। इसके साथ ही ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ के बाद से धरातल पर उतरी कुल परियोजनाओं पर भी चर्चा होगी। सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने वाली प्रदर्शनी ‘प्रगति पथ’ भी यहां होगी। साथ ही ’’कमिटमेंट इन एक्शन’’ नामक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन होगा। कार्यक्रम में देश-विदेश में उपलब्धियां हासिल करने वाले प्रवासी राजस्थानियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम का समापन मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास के संबोधन से होगा। इसके अलावा कार्यक्रम की संस्कृति के रंग भी दिखेंगे। यहां पारंपरिक राजस्थानी नृत्यों- घूमर, कालबेलियां की प्रस्तुति भी होगी।

Read More छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का दूसरा चरण शुरू, 180 नए गांव जुड़े बस सुविधा से

संबंधित समाचार