वृंदावन में पूजा-अर्चना के बाद दिल्ली के एक बुजुर्ग की मृत्यु

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में शनिवार को पूजा-अर्चना के बाद दिल्ली के 70 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मथुरा, भाषा। वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में शनिवार को पूजा-अर्चना के बाद दिल्ली के 70 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक नगर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान दिल्ली के हरि नगर निवासी अखिल कुमार के रूप में हुई है जो द्वार नंबर एक से बाहर निकलने के बाद मंदिर की सीढ़ियों पर बैठे-बैठे अचानक बीमार पड़ गये।

उन्होंने कहा, ‘‘अखिल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि कुमार आराम कर रहे थे तभी उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई।

बाद में उनके परिवार ने पुलिस को बताया कि वह पिछले पांच सालों से हृदय रोग से पीड़ित थे।पुलिस ने कहा कि शव परिवार को सौंपने से पहले सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जारही हैं।

संबंधित समाचार