टाटा टैगोर कार अनियंत्रण होकर डिवाइडर से टकराई
थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार देर रात टाटा टैगोर कार सवार डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए।
नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार देर रात टाटा टैगोर कार सवार डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए।जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा है। टाटा टैगोर कार चालक विनय सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह व साथ में मुकेश पुत्र सीताराम सिंह
निवासी मतलुली थाना विक्रम गंज बिहार । जो आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से बिहार जा रहे थे। उनकी कार थाना सिरसागंज क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन संख्या 74 के पास पहुंची , तभी अनियंत्रण होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे चालक और साथी को मामूली चोट लग गई तथा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा है।

