टूंडला में मुठभेड़, 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
टूंडला क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 10 हजार रुपये का इनामी अपराधी पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। टूंडला क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 10 हजार रुपये का इनामी अपराधी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार और बिना नंबर की बाइक बरामद की। जानकारी अनुसार थाना टूंडला ने मुठभेड़ के दौरान 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश कमल उर्फ संजय उर्फ राकेश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, 4 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना टूंडला के विभिन्न मामलों में वांछित अभियुक्त प्रतापपुर रोड की ओर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया।पुलिस ने घायल अवस्था में अभियुक्त को मौके से पकड़ लिया।
उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, चाबियों का गुच्छा और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त कमल उर्फ संजय उर्फ राकेश पुत्र चरन सिंह, निवासी जनपद एटा का रहने वाला है, जो वर्तमान में दिल्ली में रह रहा था और थाना टूंडला में दर्ज कई मामलों में वांछित चल रहा था।

