पखरपुरा में जरूरतमंदों को कंबल वितरण

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

तहसील टूंडला के ग्राम पखरपुरा में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में विधायक प्रेमपाल धनगर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला। तहसील टूंडला के ग्राम पखरपुरा में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में विधायक प्रेमपाल धनगर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रशासनिक अधिकारियों और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। तहसील टूंडला अंतर्गत ग्राम पंचायत हिम्मतपुर के ग्राम पखरपुरा में सर्दी के मौसम को देखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की, जबकि उपजिलाधिकारी टूंडला अंकित वर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर लगभग 200 कंबल वितरित किये गए। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान सुरेश कुमार बघेल एवं लेखपाल हिम्मतपुर श्री कृष्णा के नेतृत्व में किया गया।

इस दौरान जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में पंचायत सचिव हेमा जादोन, सुशील पोनिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सामाजिक सहयोग और संवेदनशीलता को बढ़ावा देते हैं।

संबंधित समाचार