टूंडला में कांग्रेस ने पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

टूंडला नगर में रविवार को नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा स्टेशन रोड स्थित फूड प्लाजा पर सभी पत्रकार साथियों के सम्मान में नववर्ष 2026 की शुभकामनाओं के साथ सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फ़िरोज़ाबाद। टूंडला नगर में रविवार को नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा स्टेशन रोड स्थित फूड प्लाजा पर सभी पत्रकार साथियों के सम्मान में नववर्ष 2026 की शुभकामनाओं के साथ सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में टूंडला नगर के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इसके उपरांत कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामविलास यादव ने प्रेस वार्ता में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए मनरेगा का नाम बदले जाने का विरोध किया।

उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि पचवायन क्षेत्र के सरकारी आवासों में रहने वाले करीब तीन हजार लोगों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हैं, जिन्हें तत्काल जोड़ा जाना चाहिए। साथ ही क्षेत्र में गंदगी की गंभीर समस्या को लेकर जिलाधिकारी फिरोजाबाद से शिकायत किए जाने की जानकारी दी।

उन्होंने चेतावनी दी कि समस्याओं का शीघ्र समाधान न होने पर कांग्रेस आंदोलन का अगला कदम उठाएगी।इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव, नगर अध्यक्ष जमील अब्बास, नगर महासचिव कन्हैया शर्मा सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संबंधित समाचार