सांड से टकराई स्कूटी, दो युवक घायल, ट्रामा सेंटर रेफर

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना क्षेत्र टूण्डला में देर रात सांड से टकराने के कारण स्कूटी सवार दो युवक घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भिजवाया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना क्षेत्र टूण्डला में देर रात सांड से टकराने के कारण स्कूटी सवार दो युवक घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भिजवाया गया। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। शनिवार की देर रात पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक नदीम अली थाना मोबाइल के साथ मां दुर्गा रेस्टोरेंट के पास मौके पर पहुंचे।

घटनास्थल पर देखा गया कि आमिर पुत्र नासिर (उम्र लगभग 40 वर्ष) और साजिद पुत्र मोहम्मद वारिश (उम्र लगभग 42 वर्ष), निवासी सराय सुल्तानी, थाना सासनी गेट, जिला अलीगढ़, एक्टिवा स्कूटी से फिरोजाबाद की ओर जा रहे थे। मां दुर्गा रेस्टोरेंट से करीब 50 मीटर पहले अचानक सड़क पर आए सांड से उनकी स्कूटी टकरा गई, जिससे दोनों सवार सड़क पर गिर पड़े। हादसे में आमिर और साजिद के चेहरे पर चोटें आईं।

 पुलिस की मदद से दोनों घायलों को एंबुलेंस द्वारा तत्काल ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद भेजा गया। घटना की सूचना घायलों के परिजनों नासिर और दानिश पुत्र मोहम्मद को दे दी गई है, जो ट्रामा सेंटर पहुंच रहे हैं। पुलिस द्वारा मामले की जानकारी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार