ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान महिला की मौत, लापरवाही का आरोप

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के सरकारी ट्रामा सेंटर में रविवार शाम इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। जनपद के सरकारी ट्रामा सेंटर में रविवार शाम इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद सरकारी ट्रामा सेंटर में रविवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच ग।

जब इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान थाना उत्तर क्षेत्र के गांव मोड़ा निवासी गुड़िया देवी के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार, गुड़िया देवी का जबड़ा चढ़ गया था, जिसके चलते उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लाया गया था। आरोप है कि इलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा गलत इंजेक्शन लगाए जाने से महिला की हालत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कियास्थिति बिगड़ती देख अस्पताल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना उत्तर पुलिस बल पहुंचा और करीब आधे घंटे की समझाइश के बाद परिजनों को शांत कराया गया। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

संबंधित समाचार