रंजिश के चलते ट्रांसपोर्टर की अगवा कर हत्या के मामले से मचा हड़कंप 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

रविवार तड़के दिल दहला देने वाली वारदात हुई। रंजिश के चलते कैंटर समेत ट्रांसपोर्टर का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। रविवार तड़के दिल दहला देने वाली वारदात हुई। रंजिश के चलते कैंटर समेत ट्रांसपोर्टर का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। कुछ घंटों बाद ट्रांसपोर्टर का शव सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी, महावीर नगर निवासी 50 वर्षीय बालमुकुंद दुबे पेशे से ट्रांसपोर्टर थे। रविवार भोर में वह माल लोड कराकर कैंटर से थाना उत्तर क्षेत्र के ककरऊ कोठी स्थित ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट पर माल उतरवाने पहुंचे थे। उनके साथ कैंटर चालक सुभाष भी मौजूद था।

इसी दौरान बाइक सवार चार युवक मौके पर पहुंचे और माल उतरवाने को लेकर विवाद करने लगे। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया। आरोप है कि चारों युवकों ने जबरन ट्रांसपोर्टर बालमुकुंद दुबे और चालक सुभाष को कैंटर समेत अगवा कर लिया, जबकि कैंटर के साथ मौजूद ट्रांसपोर्टर शिवशंकर को मौके पर ही छोड़ दिया गया।

घटना के बाद शिवशंकर ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी और अन्य ट्रांसपोर्टर साथियों को मामले से अवगत कराया। थाना उत्तर पुलिस मामले की जांच में जुटी ही थी कि इसी बीच थाना नारखी क्षेत्र के शाहपुर इलाके में एक 50 वर्षीय युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिलने की सूचना मिली। युवक खून से लथपथ अवस्था में था।

Read More चेयरमैन प्रतिनिधि सहित ईओ ने रैन बसेरा में व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को एंबुलेंस से सरकारी ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में शव की पहचान ट्रांसपोर्टर बालमुकुंद दुबे के रूप में हुई।बताया जा रहा है कि बालमुकुंद दुबे का अपने पार्टनर ठाकुर गजेंद्र सिंह से लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते वह स्वयं माल उतरवाने चालक के साथ आए थे।

Read More नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट द्वारा बालिकाओं सशक्तिकरण के लिए साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित 

पुलिस इस एंगल से भी मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ट्रामा सेंटर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपहरण व हत्या की इस सनसनीखेज वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

Read More सांड से टकराई स्कूटी, दो युवक घायल, ट्रामा सेंटर रेफर

संबंधित समाचार