बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

टूण्डला में हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन कर पुतला दहन किया और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

नेशनल एक्सप्रेस, टूण्डला। नगर टूण्डला में हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन कर पुतला दहन किया और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। शनिवार को हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार और हत्याओं के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन तहसीलदार राखी शर्मा और क्षेत्राधिकारी अमरीश कुमार को सौंपा गया। ज्ञापन में भारत सरकार से मांग की गई कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि हालात नहीं सुधरे तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

संबंधित समाचार