शनि बाजार का व्यापारियों ने किया विरोध, नारेबाजी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

कस्बा पाढ़म में लगने वाले शनि बाजार का व्यापारियों ने विरोध करते हुए नारेबाजी की।

नेशनल एक्सप्रेस, जसराना। कस्बा पाढ़म में लगने वाले शनि बाजार का व्यापारियों ने विरोध करते हुए नारेबाजी की। प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग की। इस दौरान व्यापारियों ने कहा शनि बाजार को बंद कराने के लिए आंदोलन भी किया जाएगा। कस्बा पाढ़म में प्रत्येक शनिवार को बाजार लगाया जाता है। पुरानी चौकी के पीछे लगने वाले बाजार का शनिवार को व्यापारियों ने विरोध किया।

हंगामा और नारेबाजी करते हुए व्यापारियों ने कहा बाजार के चलते कस्बा के हालात काफी खराब हो जाते हैं। पूरा बाजार जाम की चपेट में रहता है। जिसके कारण राहगीरों को आवागमन में एवं व्यापारियों को दुकानदारी करने में परेशानी का सामना करना पडता है।

वहीं शनि बाजार में भीड़ के बीच असमाजिक तत्व भी मौजूद रहते हैं। अनुराग भट्ट, सोनू, दीपक भट्ट, नीतेश कुमार, जेपी टेलर, वासुदेव, सिंकू यादव आदि ने कहा प्रशासन पूरे मामले में हस्तक्षेप कर व्यापारी हित की रक्षा करें।