संत तपोंभूमि पृथ्वीपुर में कथा भागवत का आयोजन
संत तपोभूमि गुफा आश्रम पृथ्वीपुर पर आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत सप्ताह के लिए बैंड बाजा के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा संत तपोभूमि गुफा आश्रम से प्रारंभ होकर नगला भवानी, नगला मठ, नगला कन्हैई,झब्बलपुर, पृथ्वीपुर होते हुए संत तपोभूमि गुफा आश्रम पर संपन्न हुई।
नेशनल एक्सप्रेस, जसराना। संत तपोभूमि गुफा आश्रम पृथ्वीपुर पर आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत सप्ताह के लिए बैंड बाजा के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा संत तपोभूमि गुफा आश्रम से प्रारंभ होकर नगला भवानी, नगला मठ, नगला कन्हैई,झब्बलपुर, पृथ्वीपुर होते हुए संत तपोभूमि गुफा आश्रम पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर महिलाएं सिर पर कलश धरकर रामधुन गाती हुई चल रही थीरास्ते में पड़ने वाले आराध्या स्थलों पर देवी देवताओं को भी निमंत्रण देरहीथी,कथावाचक राजेश्वरानंद जी महाराज वृंदावन धाम ने मंत्रोचारण के साथ विद्वत कलश स्थापना कराई।
वही बताया कि किसी भी शुभ कार्य करने से पूर्व कलश स्थापना करना जरूरी होता है जिससे कोई भी बाधा उत्पन्न ना हो। कलश यात्रा में राकेश कुमार,सूरजमुखी, ओम श्री,कैलाश चंद्र, सुभाष चंद्र, रजत यादव आदि ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा ।

