नाले में मिली मानव खोपड़ी, लापता वृद्ध की होने की आशंका

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर के पास सूखे नाले में एक मानव खोपड़ी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

नेशनल एक्सप्रेस, जसराना। थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर के पास सूखे नाले में एक मानव खोपड़ी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की है। खोपड़ी लापता चल रहे एक वृद्ध की होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर करीब 3:35 बजे ग्राम निजामपुर निवासी कंवरपाल सिंह पुत्र नाथूराम ने डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी कि गांव के बाहर नाले में उसके चचेरे भाई श्रीकिशन (70) पुत्र हंसराज का सिर पड़ा हुआ है।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडेय थाना जसराना, चौकी दिहुली प्रभारी उप निरीक्षक सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।जांच में सामने आया कि श्रीकिशन गांव निजामपुर के बाहर खेतों पर झोपड़ी बनाकर अकेले रहते थे और वहीं खाना बनाकर जीवन यापन कर रहे थे। वह बीते 29 दिसंबर 2025 से लापता चल रहे थे।

शनिवार को उनकी झोपड़ी से करीब 200 मीटर दूर सूखे नाले में लोगों ने एक अज्ञात मानव खोपड़ी देखी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंचे गुमशुदा श्रीकिशन के पुत्र संजू ने आशंका जताई कि नाले में मिली खोपड़ी उसके पिता की हो सकती है। पुलिस द्वारा आसपास काफी खोजबीन की गई, लेकिन खोपड़ी के अलावा शरीर का कोई अन्य अवशेष बरामद नहीं हो सका।

संबंधित समाचार