सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष बने नीरज, जोरदार स्वागत महामंत्री पद पर साइबर मैन की सर्वसम्मति से नियुक्ति
जनपद मुरादाबाद में सर्राफा कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक में संगठन को नई दिशा देने वाले फैसले लिए गए।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। जनपद मुरादाबाद में सर्राफा कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक में संगठन को नई दिशा देने वाले फैसले लिए गए। हाल ही में सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए नीरज अग्रवाल का पदभार ग्रहण करने के बाद सर्राफा व्यापारियों एवं सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर संगठन के भविष्य को लेकर सकारात्मक माहौल देखने को मिला। बैठक में अध्यक्ष नीरज अग्रवाल द्वारा महामंत्री पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2026 निर्धारित की गई थी।
निर्धारित समय सीमा तक इस पद के लिए केवल मनीष गोयल साइबर मैन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। किसी अन्य नामांकन के न आने के कारण संगठन में सर्वसम्मति का वातावरण बना रहा। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात 7 जनवरी 2026 को आयोजित बैठक में सर्राफा कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सर्वसम्मति से मनीष गोयल को महामंत्री पद पर नियुक्त किए जाने की औपचारिक घोषणा की गई।
घोषणा के साथ ही उपस्थित सदस्यों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मनीष गोयल का अनुभव, तकनीकी समझ और सक्रिय कार्यशैली संगठन को नई मजबूती प्रदान करेगी। सदस्यों ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में सर्राफा कमेटी अधिक संगठित, पारदर्शी और आधुनिक रूप में आगे बढ़ेगी तथा सर्राफा व्यापारियों की समस्याओं का प्रभावी समाधान किया जा सकेगा।
अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने नवनियुक्त महामंत्री को बधाई देते हुए कहा कि संगठन को एकजुट रखना और व्यापारियों के हितों की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि मनीष गोयल सर्राफा व्यापार से जुड़े मुद्दों को प्रशासन और संबंधित विभागों के समक्ष मजबूती से उठाएंगे।
सभा के अंत में नवनियुक्त महामंत्री मनीष गोयल ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा संगठन को और अधिक संगठित, तकनीक-सक्षम और प्रभावशाली बनाने के लिए निरंतर प्रयास

